रांची। राजधानी रांची में मुक्ति संस्था ने 31 लावारिस शवों का विधि-विधान से 24 अप्रैल को जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजाकर अंतिम संस्कार किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि दी।
सौरभ बथवाल, पंकज खीरवाल, नवीन अग्रवाल ने मिलकर नगर निगम के सहयोग से सुबह 9 बजे सामूहिक चिता सजायी। फिर रिम्स से शवों को पैक कर जुमार नदी के तट पर लाया गया। फिर चिता सजाकर अंतिम अरदास परमजीत सिंघ टिंकू ने किया। अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर रतन अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, सौरभ बथवाल, पंकज खीरवाल, हरीश नागपाल, सुदर्शन अग्रवाल, मनोज पाठक, रवि अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, सीताराम कौशिक, परमजीत सिंह टिंकू, अरुण कूरटीयार, संदीप पापनेज, सुनील अग्रवाल, बबलू, अमित अग्रवाल, अमरजीत गिरधर, आदित्य राजगढ़िया, राहुल जायसवाल, संजय सिंह आदि मौजूद थे।