बड़ी खबरः 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई ने दर्ज की दो प्राथमिकी, जांच शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले और मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अनियमितता मामले में सीबीआई ने दो प्राथमिकी दर्ज की।

पहली प्राथमिकी मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अनियमितता से संबंधित हैं, जबकि दूसरी प्राथमिकी राष्ट्रीय खेल के आयोजन में खेल सामग्री से संबंधित है। इस प्राथमिकी में 34वें राष्ट्रीय खेल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएम हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा को नामजद किया गया है।

वहीं इस घोटाले में कुछ पूर्व मंत्रियों समेत कई नेताओं और सरकारी अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध बताई गई है। यहां बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की जांच के लिए 11 अप्रैल को सीबीआई को आदेश दिया था।