फिल्म ‘रिश्ता अनकहा’ का मुहूर्त संपन्न, जल्‍द शुरू होगी शूटिंग

मनोरंजन
Spread the love

धनबाद। हिंदी फीचर फिल्म ‘रिश्ता अनकहा’ का मुहूर्त धनबाद में हुआ। इसका निर्माण सोमराज फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा है। इसमें धनबाद सहित अन्य जिलों के कलाकार उपस्थित हुए।

मुहूर्त में उपस्थित मुख्य अभिनेता अवि आर्या एवं अभिनेत्री रीमा चक्रवर्ती ने बताया कि फिल्म पारिवारिक और मनोरंजक हैं। जो प्रेम कहानी पर आधारित है।

फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी। इसके निर्देशक आरके मिश्रा एवं विनोद आनंद, निर्माता सोमराज फिल्म्स, लेखक आरके मिश्रा, संगीतकार सचिन पाठक एवं अवि आर्या हैं।

मुहूर्त के दौरान अवि आर्या, रीमा चक्रवर्ती, आकाश कालिंदी, आंचल कुमारी, राज सहाय, मनोज शर्मा, सत्याराज शर्मा, नैंसी कुमारी, संजय राणा, सुनीला, विपिन, माधुरी मंडल, तनु शर्मा, रवि राज और अन्य मौजूद थे।