लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ सत्ता में आये हैं। सरकार बने महीनों बीत गये गये हैं। इस दौरान कई तरह के फैसले लिये जा चुके हैं। बुलडोजर भी तेजी से चल रहे हैं। इसके बीच चुनाव में लेकर विपक्षी दलों की हुई हार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। बसपा प्रमुख ने इसे लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।
लखनऊ में मायावती ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए एसपी और बीजेपी ने मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया है। इसके कारण बीजेपी फिर से यहां सत्ता में आई है। इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है।