मौसम को लेकर राहत भरी खबर दी IMD ने, जानें क्‍या कहा

देश नई दिल्ली मौसम
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राहत भरी खबर दी है। विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में देश के कई इलाकों में हिब वेब की स्थिति खत्‍म हो सकती है। बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की उम्‍मीद है।

विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि कल देश के कुछ हिस्सों में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान दर्ज किया गया। इसे देखते हुए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, UP, ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है। मई के पहले सप्ताह के दौरान पश्चिमी विक्षोभ बढ़ने और बारिश की संभावना है।

विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत और अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद समाप्त हो जाएगी। पूर्वोत्तर भारत में बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है।