कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा था तंज, घर पहुंच गई पंजाब पुलिस

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। दिल्ली बीजेपी के दो नेताओं के बाद आज सुबह पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर पहुंच गई। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो सका है कि पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर क्यों पहुंची है। घर आई पुलिस के बारे में खुद कुमार विश्वास ने जानकारी दी।

विश्वास ने ट्वीट किया, ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।’ कुमार ने लिखा,’भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें भी धोखा देगा।’

दिल्ली में आप विधायक नरेश बाल्यान ने कुमार विश्वास के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘कांप काहे रहे हो? जो बोला था चुनाव से पहले आपने उसी का तो सबूत मांगने पहुंची है पंजाब पुलिस, दे दो।’ पंजाब चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानियों से संपर्क होने के आरोप लगाए थे।