मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम पिछले काफी समय से फिल्म ‘अटैक’ को लेकर सुर्खियों में थे। अब आखिरकार उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन, इसी बीच ‘अटैक’ के मेकर्स एक बुरी खबर आई है।
दरअसल, रिलीज होते ही यह फिल्म कई पायरेटेड साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म ‘अटैक’ तमिलरॉकर्स, फिल्मीवैप, ऑनलाइनमूवीवॉचेस, 123मूवीज, 123मूवीरुल्ज, फिल्मीजिल्ला सहित कई वेबसाइट पर लीक कर दी गई है। इन वेबसाइटों पर फिल्म HD क्वॉलिटी में उपलब्ध है, जिसे लोग धड़ल्ले से मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं।
हाल ही में रिलीज हुई ‘RRR’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। बता दें, ‘अटैक’ में भारत के पहले सुपर सोल्जर की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में जकैलीन फर्नांडिस उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं, वहीं रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म को लक्ष्यराज आनंद ने निर्देशित किया है।