नई दिल्ली। यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ भारत पहुंच गए हैं। यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लावरोफ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे शांति वार्ता समेत यूक्रेन के हालात के बारे में PM मोदी को बताया। इससे पहले रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और रूस के संबंधों पर दबाव का कोई असर नहीं होगा।
लावरोफ ने कहा कि भारत अगर किसी भी सामान की आपूर्ति चाहता है तो इसके लिए रूस तैयार है। उन्होंने यूक्रेन संकट के दौरान वैश्विक मंचों पर भारत के रुख की तारीफ की।