जहांगीरपुरी हिंसा: महंत दास बोले- हिंदू समुदाय के खिलाफ युद्ध का अपराधी मान कर करें दंडित

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर काशी के संत समाज ने गहरी नाराजगी जताई है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने दिल्ली की घटना पर आक्रोश जताते हुए सोमवार को कहा कि जल्द ही संतों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा।

हमारी अपील है कि भारत सरकार को इस मसले पर कड़े कदम उठाने चाहिए और हमलावरों को हिंदू समुदाय के खिलाफ युद्ध का अपराधी मान कर दंडित करना चाहिए।

महंत बालक दास ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब, सेक्युलर मुल्क, अभिव्यक्ति की आजादी आदि-आदि के नाम पर कब तक हिंदुओं की धार्मिक शोभायात्रा पर हमले होते रहेंगे…? बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बचाने के लिए 10 पार्टियां खड़ी हैं, लेकिन हिंदुओं के पक्ष में ये दल कुछ भी नहीं बोलना चाहते।