यूपी में इंटर के प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी, एग्जाम के बनेंगे VIDEO

उत्तर प्रदेश देश शिक्षा
Spread the love

उत्तर प्रदेश। यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है कि इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी, जिसमें करीब 20 लाख परीक्षार्थी अपने स्कूल में प्रैक्टिकल नहीं देंगे। उत्तर प्रदेश में बोर्ड की लिखित परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब प्रैक्टिकल परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होगा, तो छात्रों को परीक्षा सेंटरों पर ही एग्ज़ाम देने जाना होगा।

यूपी बोर्ड के सचिव ने इन परीक्षाओं को लेकर तमाम व्यवस्थाएं करने के संबंध में ज़रूरी निर्देश क्षेत्रीय सचिवों को जारी किए हैं। खबरों की मानें तो पहली बार ऐसा होगा कि इस परीक्षा के लिए सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कॉलेजों को इस बारे में हिदायतें देकर यह भी कहा गया है कि परीक्षाओं के वीडियो बनाकर भेजें और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखें।