नवादा। बिहार के नवादा में एक बड़े हादसे ने कोहराम मचाया है। अभ्रक की एक अवैध खान के धंसने से उसमें काम कर रहे पांच मजदूर अंदर दब गए। सूचना के अनुसार एक महिला की मौत भी हो गई. जबकि एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अवैध खान से अभ्रक निकालने में सभी जुटे थे और हादसे का शिकार बने। नवादा के इस अवैध अभ्रक खान में सभी मजदूर खनन में जुटे हुए थे। मंगलवार को अभ्रक निकालने के दौरान अचानक चाल धंस गई और सभी लोग उसमें फंस गए। अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अंदर दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जाने लगे। किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाये जाने की सूचना है।
यह हादसा रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत की भानेखाप अभ्रक खदान में हुआ। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य जख्मी हुए हैं। एक मजदूर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। नवादा जिले में अवैध तरीके से खान के अंदर से अभ्रक निकालने की बात पहले भी सामने आती रही है।