नई दिल्ली। आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका के लिए भारत ने एक और मदद भेजी है। भारत सरकार ने इस बार पेट्रोल और डीजल की दो और खेप भेजी है। श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि 36 हजार मीट्रिक टन पेट्रोल और 40 हजार मीट्रिक टन डीजल श्रीलंका को भेजा गया है।
भारत अभी तक श्रीलंका को 270,000 मीट्रिक टन ईंधन भेज चुका है। श्रीलंकाई सरकार समेत वहां की कई जानी-मानी हस्तियों ने भारत की ओर से मिल रही मदद के लिए केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की है।