भारत ने की जबरदस्त ‘डिजिटल स्ट्राइक’, पाकिस्तान के 4 यूट्यूब चैनल सहित 22 चैनलों को किया ब्लॉक

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक बार फिर डिजिटल स्ट्राइक के तहत 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इसमें पाकिस्तान के 4 यूट्यूब चैनल शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए इन पर ये कार्रवाई की है।

आईटी नियम, 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय YouTube समाचार चैनल ब्लॉक किए गए हैं। इनमें से चार पाकिस्तान से संचालित यूट्यूब समाचार चैनल शामिल हैं। आरोप है कि इन यूट्यूब चैनलों ने दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगों और झूठे थंबनेल का इस्तेमाल किया। इसके अलावा तीन ट्विटर अकाउंट, एक ​​फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नए आईटी नियम 2021 (IT Rules, 2021) के तहत 18 भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनलों को ब्लॉक किया गया है। वहीं, पाकिस्तान के चार यूट्यूब न्यूज चैनलों को भी बंद किया गया है। इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों से रिश्ते और सार्वजनिक व्यवस्था के बारे में दुष्प्रचार फैलाने का आरोप है, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है।