सपने कैसे होंगे साकार, घर बैठे आज जान सकते हैं आप भी, सिर्फ करना है ये काम

झारखंड
Spread the love

रांची। सपने कैसे साकार होंगे। घर बैठे ये आप भी जान सकते हैं। खुद सपनों को साकार करने वाले लोग आज इसकी जानकारी देंगे। मंच है टेडेक्‍स टांके का। संस्था की ओर से शनिवार यानी 9 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल बीएनआर में एक कार्यक्रम किया जा रहा है। इसका थीम ‘द बिलि‍यन ड्रीम्स’ है। यह उन लोगों की कहानियों को सुनाने के लिए है, जिन्होंने सपने देखें और उसे सच करने के लिए मंजिल की ओर चल पड़े। उसे साकार किया।

कार्यक्रम के क्यूरेटर राजीव गुप्ता ने बताया इस कार्यक्रम में 15 वक्ता अपने विचार रखेंगे। सभी 13 से 18 मिनट में अपने सफर को साझा करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक चलेगा। अंत में यूफोरिया बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके संस्थापक डॉ पलाश सेन खुद मौजूद रहेंगे। वह भी अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब पर भी लाइव होगा।

गुप्ता ने बताया कि‍ वक्ता के रूप में अंकित पाल, प्रशांत पि‍ट्टी, सत्यरूप सि‍द्यांत, आकांक्षा मोंगा, अली अफरोज, अलीशा प्रधान, अंगद दरयानी, हरीश पटेल, पलाश सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती, सुबोध पोद्दार, तेमजेन इम्‍ना अलोंग, तमसुतुला इससोंग, मारवान अबूबकर, सुमेधा सेनगुप्ता और नेहा कौर अपनी बात रखेंगे।

आयोजकों ने बताया कि सभी वक्ता ने अपने कार्य से लंबी लकीर खींची है। वे देश के कोने-कोने में काम कर रहे हैं। वहां से आकर वह अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम में कनिष्क पोद्दार, सीएम चुघ, प्रीति गुप्‍ता, कैलाश मांझी, बिजेंद्र शर्मा, शमित चक्रवर्ती, प्रवीण राजगढ़ि‍या के साथ एक्सआईएसएस के छात्र सहयोग कर रहे हैं।

कार्यक्रम को youtube.com/tedxkanke पर देख लाइव सकते हैं।