हाय महंगाई! भारी पड़ेगा अब कैब का सफर, CNG महंगी होने पर उबर ने बढ़ा दिया किराया

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्‍ली-एनसीआर में CNG की लगातार बढ़ती कीमतों की मार वाहन चालकों के बाद अब सवारियों पर भी पड़ने लगी है। कैब कंपनियों ने किराये में जोरदार वृद्धि करना शुरू कर दिया है। प्रमुख कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर ने अपने किराये में 12 फीसदी का बड़ा इजाफा कर दिया है।

CNG के दाम लगातार बढ़ने से कैब व ऑटो चालकों ने किराये में भी वृद्धि की मांग उठाई थी। अभी तक ऑफलाइन बुकिंग लेने वाले ऑटो और टैक्‍सी चालकों ने ही किराये में वृद्धि की थी, लेकिन उबर के इस कदम के बाद अब ऑनलाइन कैब बुक करना भी महंगा हो गया है। इसका सीधा आम आदमी पर दिखेगा।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में उबर के एप से कैब बुक करना महंगा हो गया है। अनुमान है कि जल्‍द ही ओला भी किराये में वृद्धि करेगी। दिल्‍ली-एनसीआर में मार्च से अब तक CNG की कीमतों में 12.48 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है।

अभी दिल्‍ली में CNG 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट बिक रही। इस कारण ऑटो और कैब चालकों के लिए पुरानी दरों पर सवारियां ढोना मुश्किल हो रहा था। उन्‍होंने दिल्‍ली सरकार से ऑटो के साथ कैब के किराये में वृद्धि की मांग उठाई थी।