उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से बड़ी ख़बर आ रही है। जहां आसाराम आश्रम के अंदर खड़ी एक कार में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवती बीते 4 दिनों से लापता था। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेमौर गांव के पास आसाराम आश्रम है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस आश्रम के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हत्या के बाद शव को छुपाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह लड़की अपने घर से चार दिन पहले गायब हो गई थी, जिसका शव आसाराम बापू के आश्रम में कई दिनों से खड़ी कार से मिला है।
कार के अंदर से दुर्गंध आने पर आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसके अंदर से शव बरामद मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से हत्या कर शव छिपाए जाने का मामला लग रहा है।