मुंबई। महाराष्ट्र बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दोनों के खिलाफ INS विक्रांत को बचाने के नाम पर लोगों का भरोसा जीतकर पैसे जमा कर उसका खुद इस्तेमाल करने का आरोप है।
मुंबई की ट्रॉम्बे पुलिस पुलिस ने 420, 406 और 34 के तहत पूर्व सैनिक बबन भोसले की शिकायत पर मामला दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई झेल रहे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कल बीजेपी नेता को इस कथित फर्जीवाड़े पर घेरा था।