पाकिस्तान। पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के बाहर हुए आत्मघाती हमले का एक वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है कि महिला सड़क के किनारे खड़ी है और वैन के पास आते ही उसने खुद को धमाके से उड़ा लिया। इस हमले में तीन चीनियों समेत 4 लोग मारे गए।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह विस्फोट कनफ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन के ठीक बगल में 1.52 बजे दोपहर को हुआ। यह संस्थान कराची यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा सिखाता है। मृतक चीनी नागरिकों की पहचान कनफ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, दिंग मुपेंग और चेन साई के तौर पर हुई है।
उनका पाकिस्तानी ड्राइवर खालिद अहमद भी इस विस्फोट में मारा गया है। इससे पहले पिछले साल खैबर पख्तूनख्वा में एक बस में हुए धमाके में चीन के नौ नागरिक मारे गए थे।