बुजुर्ग महिला ने जनसुनवाई में की आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल आग लगाने की कोशिश की। वक्त रहते महिला को खुदकुशी करने से रोक दिया गया।

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसकी बहू झूठे आरोपों में उसे और परिवार को फंसाकर पुलिस से परेशान करवा रही है। इस मामले में बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब प्रशासन का कहना है कि तहसीलदार से जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खबर के मुताबिक, बुरहानपुर के लोहार मंडी की रहने वाली बुजुर्ग महिला सईदा बानो जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि बहू आए दिन पुलिस में झूठी शिकायत कर पुलिस वालों को घर भेज परेशान करती है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसके बेटे की शादी लॉकडाउन के दौरान हुई थी। लड़की ने झूठ बोलकर शादी की थी, उसने बताया था कि उसका पहला पति मर चुका है लेकिन वह अभी भी जिंदा है।

इन सब के बावजूद वह अब हमारे परिवार पर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा कर परेशान कर रही है। इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कलेक्टर ने महिला की शिकायत ले ली है और जांच करने के लिए तहसीलदार को सूचित किया गया है।