नौकरी छूटने से परेशान दिव्‍यांग युवती ने मेट्रो स्‍टेशन से लगाई मौत की छलांग, देखें वीडियो

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। एक दिव्‍यांग युवती की नौकरी छूट गई। इससे परेशान होकर उसने अक्षरधाम मेट्रो स्‍टेशन से 40 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। युवती पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी। सीआइएसएफ के जवानों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया।

यह घटना गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे घटी थी। तब अक्षरधाम मेट्रो स्‍टेशन पर तैनात सीआइएसएफ के हेड कांस्‍टेबल नरेश घर लौट रहे थे। तभी उन्‍होंने देखा की मेट्रो स्‍टेशन पर 40 फीट की ऊंचाई पर वह युवती आत्‍महत्‍या करने के लिए चढ़ी थी। लोगों के समझाने के बाद भी उसने एक नहीं सुनी। ऊपर से छलांग लगा दी। दीया नामक वह युवती मूक-बधिर थी।

हालांकि इस दौरान युवती की स्थिति को देखकर सीआइएसएफ के कई जवान मौके पर कंबल लेकर पहुंच गये। छलांग लगाने के बाद उसे कंबल में लपेट लिया। हालांकि इस क्रम में जमीन से टकराने के कारण उसे गंभीर चोट आई। शरीक के कई हड्डी टूट गये थे। अंदर खून का रिसाव हो रहा था। तुरंत उसे जीबीटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। करीब 14 घंटे के बाद उसकी मौत हो गई।