परीक्षा पर चर्चा : जामताड़ा केंद्रीय विद्यालय के छात्र शुभम माझी के चित्रकला की पीएम ने की प्रशंसा

झारखंड
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा के दशम वर्ग के छात्र शुभम माझी की चित्रकला प्रदर्शनी को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी की शुभम की पीठ थपथपाई। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने शुभम से मिलकर उसकी प्रतिभा को परखा और काफी सराहना की।

इधर जामताड़ा में केंद्रीय विद्यालय सभागार ने विद्यालय के शिक्षक और छात्र व सहपाठियों ने शुभम से प्रधानमंत्री की मुलाकात का लाइव प्रसारण देखा। जैसे ही पीएम मोदी की मुलाकात शुभम से हुई प्रसारण देख रहे विद्यालय के सभी छात्र खुशी से तालियां बजाने लगे।

शुभम काफी प्रतिभावान पेंटिंग कलाकार है। इस वर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए झारखंड से जामताड़ा और गढ़वा के दो छात्र दिल्ली गए हैं।