राजस्थान। राजस्थान के करौली में लगे कर्फ्यू को 10 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यहां हिंदू नववर्ष पर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। 2 अप्रैल शाम करौली शहर में हिंसा हुई थी, जिसके बाद से 4 अप्रैल तक और फिर 7 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा।
हालांकि इस दौरान खाद्य सामग्री खरीदने और जरूरी कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक छूट दी गई है लेकिन किसी भी तरह के वाहन के इस्तेमाल पर रोक है। 2 अप्रैल को नवरात्र पर हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और शहर की करीब आधा दर्जन दुकानों में आग लगा दी गई।