नई दिल्ली। PK के नाम से मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि कांग्रेस को मरने नहीं दिया जा सकता, यह केवल देश के साथ ही मर सकती है। बीते कुछ दिन से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ पीके की मुलाकात हो रही है।
समझा जाता है कि उन्होंने कांग्रेस के पुनरुद्धार का खाका पेश कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने अपने प्रजेंटेशन में देश के राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को उसकी सांख्यिकीय ताकत और कमजोरियों पर ध्यान दिया।
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व को याद दिलाया कि लोकसभा और राज्यसभा में अभी भी कांग्रेस के 90 सांसद हैं और देश में 800 विधायक हैं। पार्टी तीन राज्यों में सत्ता में है, जबकि वह तीन और राज्यों में गठबंधन सरकारों का हिस्सा है। यह 13 राज्यों में मुख्य विपक्षी दल है।