दो मिनट वाली मैगी को लगा महंगाई का झटका; नेस्कैफे-किटकैट के भी बढ़ेंगे दाम

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियां फिर से कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। पिछले महीने ही दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों नेस्ले और एचयूएल ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं। कमोडिटी की ग्लोबल कीमतें बढ़ने से परेशान एफएमसीजी कंपनी नेस्ले एक बार फिर से अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने की तैयारी में है।

कंपनी का कहना है कि खाने का तेल, कॉफी, गेहूं और फ्यूल जैसी कमोडिटी के दाम 10 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी इसका बोझ उपभोक्ताओं पर डालेगी। खाद्य तेल, कॉफी, गेहूं, ईंधन जैसी प्रमुख वस्तुओं की लागत में तेजी बनी हुई है। जबकि आपूर्ति बाधित होने से फ्यूल और परिवहन लागत में वृद्धि से पैकेजिंग सामग्री की लागत में भी बढ़ोतरी हो रही है।