बमबाजी और फायरिंग से दहला कोयलांचल, कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर हुई जंग

झारखंड
Spread the love

धनबाद। कोयला के कारोबार को लेकर धनबाद में फिर एक बार बमबाजी और फायरिंग की घटना सामने आयी है। यह घटना पडुवापीठा में हुई। वहां कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर एक के बाद एक आधा दर्जन बमबाजी और दर्जनों राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।

बमबाजी और गोलीबारी से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक जेसीबी मशीन में आग लगी दी गई। आशंका जताई जा रही है कि अवैध कोयला का कारोबार कर करने वाले दो गुट आमने-सामने हुए होंगे।

वहीं पूरे मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। अवैध कोयला खनन धनबाद रेल लाइन से महज 200 मीटर की दूरी पर किया जा रहा है, जिससे रेल लाइन पर खतरा बढ़ गया है।