नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान एक स्कूल बस में भी आग लगा दी गई। प्रदर्शन के बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
वहीं बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि डीजल पर दिल्ली सरकार 15 रुपये वैट घटाए। वहीं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वैट की कीमतें कम की जाएंगी लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं पूरा किया है। उन्होंने कहा कि डीजल पर वैट कम होने से कमर्शियल व्हीकल पर असर पड़ेगा और आम आदमी को राहत मिलेगी।