बड़ी खबरः राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच के लिए पटना सीबीआई की टीम पहुंची रांची

झारखंड
Spread the love

रांची। अभी-अभी बड़ी खबर यह आ रही है कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच के लिए पटना सीबीआई की टीम रांची पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने में जुट गयी है। झारखंड हाईकोर्ट ने हाल ही में सीबीआई को इस घोटाले की जांच का आदेश दिया है।

सीबीआई की टीम एसीबी से संबंधित दस्तावेज का अध्ययन कर पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करेगी। यहां बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले को लेकर एसीबी वर्ष 2010 में कांड संख्या 49/10 दर्ज किया था। एसीबी अबतक केस की जांच पूरी नहीं कर सकी। हाईकोर्ट ने सीबीआई को पूरे मामले की जांच का आदेश से संबंधित आदेश की कॉपी सीबीआइ मुख्यालय को भेजी थी।

बता दें कि 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला 28 करोड़ 38 लाख रुपये का है। इसमें एसीबी ने राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी व पीसी मिश्रा सहित अन्य को नामजद आरोपित बनाया था। सीबीआई जांच में कई अन्य नाम भी जुड़ सकते हैं।