भोजपुरः बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ इतने लोगों ने फहराया तिरंगा

देश बिहार
Spread the love

भोजपुर। बिहार में 23 अप्रैल शनिवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह मनाया जा रहा है। भोजपुर के जगदीशपुर में इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी थी। गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इससे पहले अमित शाह पटना पहुंचे थे। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ एयरपोर्ट के लाउंज में अमित शाह के बीच बातचीत हुई।

यहां से वे भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर गांव के लिए रवाना हो गये। फिर अमित शाह भोजपुर के जगदीशपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में भारत ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम किया एक साथ 77 हजार 900 तिरंगा फहराने का खिताब।

इससे पहले 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम दर्ज था। यहां बता दें कि इस समारोह को लेकर बीजेपी काफी लंबे अरसे से तैयारी कर रही थी।