पटना में शादी से लौटे ऑटो चालक की सिर काटकर हत्या, पलंग पर छोड़ दिया धड़

अपराध देश बिहार
Spread the love

पटना। अपराधियों ने ऑटो चला कर जीवन यापन करने वाले 35 वर्षीय गौरीशंकर साव की गला काट कर हत्या कर दी। उसके बाद धड़ पलंग पर छोड़ दिया और सिर को पलंग के नीचे रख फरार हो गए। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी के समीप स्थित बढ़ई टोला मुहल्ले की है।

हत्या का मामला उस समय सामने आया, जब मृतक के परिजन शादी समारोह से घर लौटे। परिजनों और मुहल्ले के लोगों की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व डीएसपी अमित शरण भी पहुंचे। फिर मामले की छानबीन शुरू हुई।

थानाध्यक्ष का कहना है कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। शव देख प्रतीत होता है कि हत्या बदले की भावना से की गई है। पुलिस पारिवारिक व पुराने विवादों की भी जांच पड़ताल कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। मृतक गौरीशंकर के मामा महेश साव ने बताया कि पश्चिम दरवाजा स्थित उत्सव हाल में भतीजे निशु की शादी थी।

इसमें शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य गए थे। शादी समारोह में गौरीशंकर भी शामिल हुआ था। वह रात लगभग 12.30 बजे घर बड़ी पटनदेवी बढ़ई टोला लौट आया था। परिवार के लोग वहीं रह गए थे।

गौरीशंकर की पत्नी मोनी देवी पति का खाना लेकर घर पहुंची, तो देखा कि पलंग पर पति का गला विहीन धड़ पड़ा है, जबकि सिर पलंग के नीचे रखा है। पेट में भी तेज हथियार के वार हैं। अंदर का दृश्य देख कर उसने शोर मचाया और परिजनों व मुहल्ले के लोगों को बुलाया।