सावधान! भारत में फिर लौट रहा कोरोना, इन शहरों में तेजी से बढ़े केस, XE वैरिएंट पर एक्सपर्ट्स ने चेताया

देश सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर हम लोगों को फिर सतर्क होना होगा। अपने देश के कई राज्यों में 80 दिन बाद ऐसा हुआ है कि अचानक से कोरोना के केस बढ़ गए हैं। दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं। इन बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

खासकर नए वैरिएंट XE के कुछ केस मिलने के बाद एक्सपर्ट सतर्क होने की सलाह दे रहे हैं। देशभर में कोरोना के नए केस में बहुत तेजी तो नहींं आई है लेकिन कुछ खास जगहों पर आंकड़े जरूर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में नए वैरिएंट को लेकर सजग होने के लिए कहा गया है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना के केस फिर बढ़ रहे हैं।

भारत में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में कभी कमी तो कभी तेजी देखने को मिल रही है। इसका मतलब यह है कि केस जिस तरह से कम होने चाहिए, वैसे नहीं हो रहे हैं। उदाहरण के लिए गुरुग्राम में ही 40 दिन बाद कल अचानक से कोरोना के 128 नए केस सामने आ गए। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी समीक्षा बैठक की है और लोगों से कोरोना के लेकर सभी गाइडलाइंस को निभाने की अपील की है।