
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में सूटकेस में एक अधजली लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी इस मामले में मास्टरमाइंड है, उसने पति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए 600 किमी का सफर तय कर लाश को इंदौर लाई और सुनसान खेत में पेट्रोल डालकर लाश जला दी। पुलिस ने इंदौर से मुंबई तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जाकर तीनों आरोपी पकड़े गए।
खबर के मुताबिक, इंदौर पुलिस ने सुबह निहालपुर मुंडी में एक खेत से ट्राली बैग से अधजला शव बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में मुंबई के नजदीक कल्याण से 60 साल की राजकुमारी मिश्रा और उसके दामाद उमेश शुक्ला, बेटी नम्रता शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि यह शव राजकुमारी मिश्रा के पति संपतलाल मिश्रा का है।
जब सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसने पति के सिर पर हमला कर हत्या की थी। हत्या के बाद राजकुमारी ने ही शव को ट्राली बैग में पैक किया और कार की डिग्गी में रख इंदौर ले आई और सुनसान जगह देख कर आग लगा दी। इस मामले में महिला के दामाद ने चेक पोस्ट पर पुलिस कार की जांच न करे इसके लिए बच्चों को भी बैठा लिया था।
पुलिस ने टोल नाका, होटल और ढाबों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक कार नजर आई जो घटना स्थल के आसपास देखी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने टोल नाकों से कड़ियां जोड़ीं तो महिला का दामाद पकड़ में आया। पूछताछ में उसने सास का नाम लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी सास राजकुमारी को हिरासत में लिया तब आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था।
एक दिन दोनों का झगड़ा हुआ तो कहासुनी के बाद उसने पति को धक्का दिया तो वह सिर के बल गिर गया। तब पति के बेहोश होने पर महिला उसे अस्पताल ले जाने के बजाए उसे बैग मे पैक कर दिया और बेटी-दामाद के साथ मिलकर शव को कार में रख लिया और इंदौर लाकर जला दिया। पुलिस ने फ़िलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।