रांची। वेब सीरीज ‘ज्योमेट्री बॉक्स’ ओटीटी हंगामा पर रिलीज होगी। उसने इसकी मंजूरी दे दी है। वेब सीरीज हंगामा के साथ-साथ लगभग 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज होगी। यह जानकारी युवा लेखक एवं निर्देशक सौरभ भारद्वाज ने दी।
आज सोशल मीडिया पर भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन ने वेब सीरीज का दूसरा टीजर रिलीज किया। इस अवसर पर सौरभ ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से रिलीज और काम कंप्लीट करने में देर हो गई थी। इसे रिलीज के लिए हंगामा ने हामी भर दी है।
वेब सीरीज की शूटिंग रामगढ़ में की गई है। रिधिमा नंदन, सुमन यादव, धर्मेंद्र शर्मा, अरफात शेख, विमल शर्मा, संदीपिका राय, विक्रांत, विनोद सिन्हा, अनिल, अमित आदिन ने इसमें अभिनय किया है। छायांकन संसार एवं पोस्ट प्रोडक्शन रुद्रा इंटरटेनमेंट का है। निर्माता वंदना और सह निर्देशक धर्मेंद्र और अरफात है।
यह कहानी दो बहनों की है। इसमें आठवीं में पढ़ रही छोटी बहन बड़ी बहन के साथ हुई अप्रत्याशित घटना का बदला लेते हुए नजर आती है। ज्ञात हो कि सौरभ की कुछ और वेब सीरीज कामदेवी, रेहान, रेड लिप्स, मानसी शुक्ला आने वाली है।