आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोहरदगा के 41वें उपायुक्त के रूप में 2 मार्च को पद संभाला। वह झारखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस हैं। वाघमारे इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। जिले की निवर्तमान उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने उन्हें पदभार सौंपा।
इस मौके पर वाघमारे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि लोहरदगा के उपायुक्त के रूप में मेरी पदस्थापना हुई है। सभी के सहयोग से यह जिला आगे बढ़े, यही प्रयास रहेगा। हम वर्तमान में जहां पर हैं, वहां से आगे बढ़ेंगे। प्रगति और विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
नव पदस्थापित उपायुक्त् ने कहा कि सभी लोग मिलकर काम करेंगे। जो चुनौतियां और समस्याएं होंगी, उसे मिलकर दूर करेंगे। इस मौके पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।