यूपी चुनाव: अंतिम चरण के लिए कल होगा मतदान, मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी सहित इन 54 सीटों पर होगी वोटिंग, जानिए सबकुछ

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण कल पूरा हो जाएगा। अंतिम चरण यानी सातवें चरण में 9 जिलों में कुल 54 सीटों पर कल मतदान होगा। ये सीटें अहम इसलिए भी हैं कि इसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है।

इस चरण में नौ जिलों वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण में बीजेपी जहां हर सीट पर जीत दर्ज करना चाहती है वहीं विपक्ष भी बीजेपी पर मजबूत बढ़त के लिए पूरा जोर लगा दिया था। अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के खत्म होने तक खुद पीएम मोदी बीजेपी की तरफ से चुनावी रैलियों में जुटे रहे।

उधर, सपा की तरफ से अखिलेश यादव ने भी काशी में अपना शक्ति प्रदर्शन किया और अन्य सीटों पर भी पूरी ताकत झोंक दी। अब जिन 54 सीटों पर मतदान होना है वहां कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थीं।