कॉलेजों में अंडरग्रेजुएशन-कोर्स में ट्रांसजेंडर को मुफ्त मिलेगा एडमिशन, इतनी सीटें होंगी फ्री

देश शिक्षा
Spread the love

तमिलनाडु। तमिलनाडु का मद्रास विश्वविद्यालय अपनी तरह की अनोखी योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में अंडरग्रेजुएशन-कोर्स की कम से कम 1 सीट ट्रांसजेंडर के लिए सुरक्षित रखी जाएगी। वह भी मुफ्त।

यानी इस सीट पर जिस ट्रांसजेडर सदस्य को दाखिला मिलेगा, उससे कोई फीस नहीं ली जाएगी। ऐसा हुआ तो देश में पहली बार किसी उच्च-शिक्षण संस्थान में ट्रांसजेंडर के लिए इस तरह की व्यवस्था की जाएगी।

खबरों के मुताबिक, व्यवस्था 2022-23 के शिक्षण-सत्र से अमल में आ सकती है। मद्रास यूनिवर्सिटी की कुलपति एस गौरी इस योजना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘हम ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों में शिक्षा के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के मकसद से यह योजना शुरू कर रहे हैं। इसके लिए अभी मंजूरी लिए जाने की प्रक्रिया जारी है।’

यूनिवर्सिटी की इस पहल का ट्रांसजेंडर समुदाय की सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता कल्कि सुब्रमणियम ने स्वागत किया है। मद्रास विश्वविद्यालय ने 2021-22 के शिक्षण-सत्र में पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए कॉलेजों में 1 सीट सुरक्षित की थी। मगर इस पर किसी ने प्रवेश नहीं लिया।

हालांकि गरीबों के लिए हर कॉलेज में सुरक्षित रखी गई 2-2 मुफ्त सीटों पर जरूर 340 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है।