चार दर्जन कांडों में संलिप्त टीपीसी के तीन उग्रवादी हथियार और वर्दी के साथ गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग स्थित गिद्दी सी थाना अंतर्गत टीपीसी के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर विभिन्न 45 कांडों में संलिप्त रहने के केस दर्ज हैं। इस बारे में एसपी मनोज रतन चोथे ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

सूचना मिली कि गिद्दी सी थाना अंतर्गत ग्राम खटिया के आसपास के जंगलों में टीपीसी उग्रवादी का एक दस्ता दो-तीन दिनों से देखा जा रहा है। यही दस्ता रेलीगढ़ा कोलियरी के कांटा घर के पास फायरिंग की थी। ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि यही उग्रवादी कहीं पर फिर से किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उसके बाद सीआरपीएफ 22 बटालियन के साथ उग्रवादियों को दबोचने के लिए एक ऑपरेशन प्लान तैयार किया गया।

इसमें सीआरपीएफ के अतिरिक्त हजारीबाग जिलेके विशेष छापामारी दल एवं गिद्दी थाना को शामिल किया गया। फिर खटिया गांव के आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान गांव के बाहर जंगल के निकट एक कच्ची पगडंडी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पांच-छह लोग मोबाइल की रोशनी में बात करते हुए दिखाई दिए। संदेह के आधार पर ऑपरेशन में शामिल पुलिस बल ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो सभी भागने लगे। उसमें तीन उग्रवादी पकड़े गए।

उनके पास से दो देसी कट्टा, 10 गोलियां, तीन मोबाइल फोन तथा एक पिट्ठू बैग में टीपीसी उग्रवादी संगठन की वर्दी, गोलियां रखने के तीन पाउच एवं एक प्लास्टिक का स्टील बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने रेलीगढ़ा गोली कांड समेत कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उन पर ओरमांझी, सिकिदरी, बड़काकाना, कटकमसांडी, गिद्दी, बड़कागांव, चरही, कुजू, मांडू और रामगढ़ थाने में विभिन्न 15 मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार उग्रवादियों में गिद्दी थाना स्थित खपिया के मुनीलाल महतो उर्फ धर्मेंद्र (पिता : रिचक महतो), चतरा स्थित लावालौंग कोचि निवासी राहुल गंझू उर्फ सोरेन(पिता : प्रसाद गंझू) और महेंद्र गंझू (पिता : तिताई गंझू) के नाम शामिल हैं।