- अवैध रूप से भंडारित 3,95,000 घन फीट जब्त बालू की नीलामी के निर्देश
रांची। अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 29 जून, 2024 को हुई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे।
75 अभियुक्तों के विरुद्ध 13 एफआईआर
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि रांची जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 26 जून, 2024 तक अवैध खनन, परिवहन, भंडारण को लेकर विभिन्न थानों में 75 अभियुक्तों के विरुद्ध 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है। 31.55 लाख जुर्माना भी वसूला गया।
पूर्णतः रोक सुनिश्चित करने का निर्देश
उपायुक्त ने बालू खनिज के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बुंडू को निर्देश दिया कि जिला के सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर अंचलों में अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर पूर्णतः रोक सुनिश्चित करें। जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों से अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पत्रों एवं विभिन्न मीडिया में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रकाशित समाचार के बाबत जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र सघन छापामारी अभियान चलाते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
जब्त अवैध भंडारित बालू की नीलामी
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने समिति को बताया कि जिलान्तर्गत अवैध रूप से 3,95,000 घनफीट बालू जब्त किया गया है। बुढ़मू अंचल से 2,00,000 घन फीट, बुंडू अंचल से 1,50,000 घनफीट एवं नगड़ी अंचल से 45,000 घनफीट अवैध भंडारित बालू जब्त किया गया। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त बालू का संबंधित अंचलाधिकारी की देखरेख में नियमानुसार यथाशीघ्र नीलामी की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिलान्तर्गत चिन्हित कैटेगरी II बालूघाटों के बाबत ग्राम सभा से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की समीक्षा भी की गयी। उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, बुंडू, तमाड़, सोनाहातु, सिल्ली, राहे एवं खलारी यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
निबंधित खनिज विक्रेता से बालू लें
वर्तमान में जिलान्तर्गत झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा कोई भी बालूघाटों के संचालित नहीं होने की स्थिति में उपायुक्त ने निर्माण कार्य के लिए बालू की आपूर्ति यथासंभव सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिलान्तर्गत बालू लघु खनिज के 22 खनिज विक्रेताओं का निबंधन स्वीकृत है। उक्त खनिज विक्रेता से बालू लघु खनिज की आपूर्ति प्राप्त की जा सकती है।
परमिट अनुमोदन की कार्रवाई करें
जिन निबंधनधारियों द्वारा अब तक बिहार एवं बंगाल से बालू खनिज की आपूर्ति कर भंडार किया गया है, उसकी जांच के बाद परमिट अनुमोदन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश उपायुक्त ने दिया। उन्होंने भविष्य में पड़ोसी राज्यों से बालू खनिज की आपूर्ति वैध परिवहन चालान, जीपीएस रिकोर्ड एवं टोल प्लाजा के स्लिप के साथ प्राप्त होने पर परमिट अनुमोदन की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT