कचरे के ढेर में पड़े थे हजारों की संख्या में कंडोम, चुपचाप से उठाए और जेब में रख चलते बने लोग, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खुले मैदान में हजारों की संख्या में कंडोम के पैकेट पड़े हुए दिखाई दिए। इसे देखकर कुछ लोग तो नजरे चुराते दिखे तो कुछ ने पैकेटों को अपनी जेब में रख लिया और चलते बने।

सड़क किनारे पड़े भारी मात्रा में कंडोम के पैकेट की खबर सरकारी अमले तक पहुंच गई। जिसके बाद सीएमओ भी जांच करने के लिए जगह पर पहुंचे लेकिन किसी ने इस बारे कुछ नहीं बताया।

सीएमओ ने सरकारी आपूर्ति न होने की बात कहते हुए नाको की ओर से इसकी सप्लाई किसी एनजीओ को होने का दावा किया है। इस संबंध में नाको को पत्र भेजा गया है। बता दें कि सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन के लिए कंडोम सप्लाई की जाती है। इसे लोगों में फ्री में बांटा जाता है।

खबर के मुताबिक, मोहल्ला नखासा में कुछ लोगों ने कचरे के ढेर के पास भारी मात्रा में कंडोम देखे। यह बात धीरे धीरे पूरे शहर में फैली और जब कंडोम पड़े होने की खबर स्वास्थ्य विभाग को लगी तो विभाग में खलबली मच गई।