मध्यप्रदेश में पुलिसवालों के लिए जारी हुआ ये अनोखा आदेश

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्य प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को यह फिल्म देखने के लिए छुट्टी दी जाएगी। सोमवार को प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया। इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘द कश्मीर फाइल्स’ को यहां पर टैक्स फ्री कर चुके हैं। 

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहाकि इस बारे में डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश जारी कर दिया गया है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित व जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाती है।

पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं के बाद कश्मीरी पंडित यहां से भागने पर मजबूर हो गए थे।