छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरिया के सलका गांव में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कक्षा दसवीं की छात्रा को व्हाट्सएप्प पर अश्लील वीडियो, फोटो और मैसेज भेजकर शारीरिक संबंध बनाने दबाव डाल रहा था।
ऐसा न करने पर शिक्षक विज्ञान के प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रा को फेल करने की धमकी भी दे रहा था। जिसके बाद छात्रा ने परिजनों को इस बारे में खबर की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, गांव सलका के शासकीय विद्यालय में कक्षा दसवीं की 15 वर्षीय छात्रा डरी हुई उदास बैठी थी। जब मां ने उदासी का कारण पूछा तो बेटी ने घटना की जानकारी दी। छात्रा ने मां को बताया कि उसके स्कूल के शिक्षक दो महीने से व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेज रहा है और शारीरिक संबंध बनाने दबाव डाल रहा है। ऐसा न करने पर प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल करने की धमकी दे रहा है।
नाबालिग बेटी ने सभी मैसेज, फोटो, वीडियो का स्क्रीनशॉट अपनी मां को दिखाया। जिसके बाद छात्रा की मां ने पति और स्कूल के प्राचार्य को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सभी ने बैकुंठपुर थाना में जाकर लिखित आवेदन दिया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।