यूपी चुनाव : छठे चरण की 57 सीटों पर हो रहा मतदान, CM योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांच दौर की वोटिंग हो चुकी है। छठे दौर का मतदान आज हो रहा है। इसके तहत गोरखपुर सहित 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट और बीजेपी से सपा में गए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की फाजिलनगर सीट पर भी मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित 676 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज मुहर लग जाएगी।

छठे चरण में जिन 10 जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं। वहीं, अंतिम चरण में सात मार्च को वाराणसी सहित नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।