The Kashmir Files: गौहर खान ने कर दिया ऐसा ट्वीट, मचा गया बवाल, भड़क गए लोग

देश
Spread the love

नई दिल्ली। आजकल फिल्म द कश्मीर फाइल्स की खूब चर्चा है। एक धड़ा फिल्म की तारीफ कर रहा है तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री गौहर खान ने ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिस पर हंगामा हो गया है।

गौहर खान ने फिल्म का नाम नहीं लिया है लेकिन लिखा है, ‘अगर आपको प्रोपागैंडा नहीं दिखा रहा तो आपकी आत्मा बिल्कुल अंधी, बहरी और गूंगी है। इस ट्वीट के बाद से गौहर खान ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर गौहर को लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि देश के एक अहम वर्ग का असली रूप दिखाने वाली यह शानदार फिल्म का कोई विरोध कैसे कर सकता है।

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पहली बार वे कश्मीरी हिंदुओं के दर्द से रूबरू हुए हैं, ऐसे में कोई इस फिल्म के विरोध में टिप्पणी क्यों कर रहा है। बता दिया जाए कि विरोध करने वाले कह रहे हैं कि यह फिल्म सिर्फ हिंदुओं की बात करती है जबकि 1990 के नरसंहार में मुस्लिम लोगों की हत्या की गई थी। उनके बारे में भी बात करनी चाहिए थी।