गया। बिहार के गया में निगरानी ने 15 हजार रुपये घूस लेते आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह गया के कोच अंचल में आवास सहायक के पद पर पदस्थापित हैं।
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार आवास सहायक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। इसकी सूचना मिलने पर निगरानी ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर गया जिले के तिनेरी गांव के गौमत कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 25 मार्च को शिकायत दर्ज करवायी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि के भुगतान के लिए आवास सहायक अविनाश कुमार रिश्वत मांग रहा है।
इस पर निगरानी ब्यूरो ने मामले में कार्रवाई करते हुए आवास सहायक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेत रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।