मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीखे बिजनेस के गुर

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई गुमला स्थित मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आईसीएआर के स्टूडेंट रेडी प्रोग्राम के तहत मछली के विविध जायकेदार व्यंजन और मूल्य वर्धित सामग्री तैयार की। बाजार में इसकी बिक्री की।

यह पहल अर्न वाइल यू लर्न (सीखने के साथ अर्जन भी करें) कार्यक्रम के तहत की गयी थी। इससे होनेवाले लाभ को संबंधित विद्यार्थियों के बीच वितरित कर दिया जाएगा।

महाविद्यालय के एसोसिएट डीन डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अंतिम वर्ष (2018 बैच) के छात्र छात्राओं द्वारा 7 और 8 मार्च को बिरसा मुंडा पार्क, गुमला के पास लगाये गये स्टाल के पास अच्छी संख्या में लोग जुटे। इस प्रयास के प्रति अपनी रुचि दिखाई। व्यंजनों को काफी पसंद किया। इससे विद्यार्थियों में काफी उत्साह है।