- 167 वाहनों की जांच, 26 वाहनों से वसूले गये 3.21 लाख रुपये
रांची। रांची जिला में टैक्स डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने ओरमांझी में विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान 167 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान आवश्यक कागजात नहीं होने पर 26 वाहनों से 3 लाख 21 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोडिंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस इत्यादि की भी जांच की गई।
पहले ही जारी किया गया था नोटिस
टैक्स डिफॉल्टर वाहनों को ससमय टैक्स जमा करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पूर्व में ही नोटिस जारी किया गया था। डीटीओ की ओर से डिफॉल्टर वाहनों की सूची जारी किए जाने के बावजूद अधिकांश वाहनों मालिकों द्वारा ससमय बकाया रोड टैक्स जमा नहीं किया गया। इसके बाद विशेष जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जिला परिवहन कार्यालय रांची द्वारा जिला में 2096 टैक्स डिफॉल्टर्स बसों और 424 जेसीबी की सूची जारी की गई थी। इनमें 56 बसों और 115 जेसीबी का रोड टैक्स वाहन मालिकों द्वारा जमा किया गया था।
बकाया टैक्स जमा करने के निर्देश
जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने सभी डिफॉल्टर वाहन मालिकों को जल्द से जल्द रोड टैक्स जमा करने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन से जुड़े सभी कागजात अपडेट करा कर ही परिचालन करें, अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं मोटर वाहन नियमावली 1989 के तहत नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।