पटना। बिहार की राजधानी पटना में डीआरआई की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 4 करोड़ से अधिक कीमत की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल तस्कर के बारे में टीम की ओर से कोई भी इनपुट नहीं दी गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की है। डीआरआई को जानकारी मिली थी कि एक बोलेरो से हेरोइन की खेप लाई जा रही है। यह गाड़ी झारखंड के रास्ते आ रही है। डिलीवरी पटना के बाहरी इलाके में एक जगह पर होनी है। इस इनपुट के मिलते ही डीआरआई की टीम एक्टिव हुई। गाड़ी के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी।
पटना के बिक्रम इलाके में बोलेरो की लोकेशन मिलते ही, वहां पकड़ लिया गया। गाड़ी में उस वक्त एक शख्स मौजूद था और वहीं उसे ड्राइव कर रहा था। बिक्रम में ही गाड़ी के हर एक कोने को खंगाला जाने लगा। काफी देर की खोजबीन के बाद डीआरआई की टीम को डैशबोर्ड खोलने पर सफलता मिल गई।
हेरोइन की जो खेप बरामद की गई है, उसका वजन 1040.500 ग्राम है। बरामद की गई हेरोइन की इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ 16 लाख 20 हजार रुपये है।