प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस पर नीतीश कुमार समेत राज्यवासियों को दी बधाई, कही ये बात

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्यवासियों को बधाई दी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे।”

यहां बता दें कि कोरोना काल की वजह से तीन साल बाद इस बार बिहार दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य मंच पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान है। एसके मेमोरियल हॉल में भी बिहार दिवस के मौके पर कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम 22 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को संध्या 5:30 बजे गांधी मैदान के मुख्य मंच से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 24 मार्च को महामहिम राज्यपाल फागू चौहान मुख्य मंच गांधी मैदान से कार्यक्रम का समापन करेंगे।