नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि जारी है। मंगलवार को भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 29 मार्च की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 100.21 रुपए प्रति लीटर और 91.47 रुपए प्रति लीटर है। (क्रमशः 80 और 70 पैसे की वृद्धि)
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.04 रुपए और 99.25 रुपए (क्रमशः 85 पैसे और 75 पैसे की वृद्धि) पर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96 रुपए (67 पैसे की वृद्धि) है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 94.62 रुपए है। (70 पैसे की वृद्धि)