त्‍योहारी सीजन में महंगाई से कुछ राहत, खाद्य तेलों पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाई

देश बिज़नेस मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। त्‍योहारी सीजन में आम को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है। खाद्य तेलों की कीमतों को नीचे लाने के लिए केंद्र सरकार ने पाम और सन फ्लॉवर ऑयल पर एग्री सेस और कस्टम ड्यूटी को घटा दिया है।

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रिफाइंड सोया ऑयल पर कस्टम ड्यूटी घटकर 17.5 फीसदी कर दी गई है। पामोलीन तेल और रिफाइंड सनफ्लावर पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 17.5 फीसदी कर दी गई है। क्रूड पाम ऑयल पर टैक्स पूरी तरह से हटा दिया है। इसके अलावा क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर भी कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। क्रूड सोया ऑयल इंपोर्ट पर एग्री सेस घटकर 5 रह गया है। क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर एग्री सेस घटाकर 5 फीसदी कर दिया है।

इससे पहले उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने तेल और तिलहन पर स्टॉक लिमिट लागू करने का आदेश जारी किया था, जो 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक सरसों के तेल को छोड़कर अन्य खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में 3.26 फीसदी से 8.58 फीसदी तक की गिरावट आई है. हालांकि कीमतों में अपेक्षा के अनुरूप कमी नहीं आई है.