पलामू : दो भागों में बंटी मालगाड़ी, कई घंटे बाधित रहा आवागमन, जानें ये हुआ कैसे

झारखंड
Spread the love

हैदरनगर। मुगलसराय रेल मंडल के बीडी सेक्सन में जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी-31393 दो भागों में बंट गई। मालगाड़ी के पीछे का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गया।

वहीं इंजन आगे से जुडे़ अन्य डिब्बे को लेकर बढ़ती रही। हालांकि रेलकर्मियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। जैसे ही मालगाड़ी के कटे हुए डिब्बों पर रेल कर्मचारियों की नजर पड़ी, वैसे ही तुरंत ड्राइवर को सूचना देकर मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग-50 बी के समीप रुकवाया गया।

हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो सलाहुद्दीन खान ने बताया कि डाउन मालगाड़ी का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन से पहले ही कट कर छूट गए थे। घटना सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर घटी। रेलकर्मियों ने बताया कि पुन: सभी डिब्बों को जोड़कर 9 बजकर 30 मिनट पर मालगाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो. सलाहुद्दीन खान ने बताया कि कर्मचारियों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।